झारखंड के दुमका जिले की अंकिता सिंह की दर्दनाक मौत से झारखंड समेत देश के लोग सन्न रह गए हैं। दुमका की अंकिता सिंह की मौत को लेकर पूरे झारखंड में जगह-जगह हंगामा और विरोध हो रहा हैं। इस मामले को लेकर बढ़ते विरोध के बाद प्रशासन ने दुमका समेत आसपास के इलाके में धारा-144 लागू कर दिया हैं। अंकिता सिंह की मौत की दर्दनाक कहानी सुनकर रोएं खड़े हो जाते हैं। आखिर किस तरह एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया।

पूरी खबर विस्तार से बताते चलें कि झारखंड के दुमका में 12वीं की छात्रा अंकिता सिंह को 22 अगस्त को सिरफरे युवक शाहरूख ने घर में सोई अवस्था में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। इस वारदात को सुबह 4-5 के करीब शाहरुख ने खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिसके बाद अंकिता के परिजन आनन-फानन में दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था। लेकिन पांच दिनों के बाद शनिवार की देर रात अंकिता की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

आरोपी युवक अंकिता से एकतरफा प्यार करता था, और आए दिन बीच रास्ते में परेशान करता रहता था। अंकिता उससे बात नहीं करना चाहती थी, जिस पर जान से मारने की धमकी दी थी और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। अंकिता की मौत की खबर जैसे ही बाहर फैली, दुमका में तनाव की स्थिति बन गई। दुकान से बाजार तक बंद कर दिए गए। लोग इस घटना के विरोध में सड़क पर उतर गये हैं, और सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही हैं।

आरोपी युवक को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही हैं। इसी बीच आरोपी युवक का वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें उसकी हंसी साफ देखी जा रही रहीं हैं। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं हैं। पुलिस कस्टडी में भी मुस्कुराता रहा। सोमवार को अंकिता का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। अंकिता को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी, वहीं आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जा रही हैं।