बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण रविवार की सुबह हुई घटना हैं। बताते चलें कि पटना के बख्तियारपुर से पहले शालिमपुर स्टेशन के पास हथियारबंद लूटेरों ने जमकर लूटखसोट की। 12274 दिल्ली से कोलकाता वाया पटना जा रही दुरंतो एक्सप्रेस चलती ट्रेन में हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों से बंदुक की नोंक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, और इसके बाद ट्रेन की चेन पुलिंग कर भाग निकले।

मालूम हो कि यह घटना रविवार के तड़के सुबह की हैं जब दिल्ली से चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस दानापुर के कुशेश्वर और मझौली हॉल्ट के बीच थी, तभी हथियार से लैस बदमाशों ने हथियार के बल पर यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के की डिब्बों में जमकर लूटपाट की खुराफात मचाई। इस दौरान यात्रियों का सामान छीन लिया। बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से उतरकर भाग निकले।

ट्रेन में यात्रियों से लूटे गए सामानों में ईयर रिंग्स, अंगूठी, मोबाइल समेत कई अन्य सामान शामिल हैं। यात्रियों से छिनतई की घटना के बाद कई यात्रियों ने कोलकाता के हावड़ा स्टेशन पर पहुंचने के बाद शिकायत दर्ज कराई। आरपीएफ द्वारा इस मामले में कंप्लेन दर्ज कर जांच के लिए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी हैं।
