दीपावली और छठ पूजा में घर आने का सोच रहे हैं तो ना हो परेशान। रेलवे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद और भोपाल से बिहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बिहार का सबसे बड़ा त्योहार हैं। महानगरों में निवास करने वाले एक बड़ा तबका इस, पर्व को मनाने अपने घर लौटते हैं। इसके लिए वो यातायात का सबसे सुगम मार्ग ट्रेन यात्रा को अधिक महत्व देते हैं। रेलवे द्वारा यात्रियों की भीड़ और उनकी यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं।

बता दें कि रेलवे पटना, दानापुर, समस्तीपुर और बिहार के अन्य इलाकों में जाने वालों के लिए छः जोड़ी स्पेशल ट्रेन छठ पूजा के लिए विशेष तौर पर चलाएगी। जो कि हैदराबाद के सिकंदराबाद, अहमदाबाद, मुंबई, भोपाल और जबलपुर से बिहार के अलग-अलग शहरों के बीच चलेगी। रेलवे द्वारा इन स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने से यात्रियों को घर लौटने में काफी आसानी होगी।

जिन रूट पर ट्रेन चलाई जाएगी उसमें 03281/03282 पटना-सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सप्ताह में गुरुवार को पटना से रवाना होगी , जो अगले दिन सिकंदराबाद पहुंचेगी। वहीं 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद से रवाना होगी। जो दानापुर, आरा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन ( मुगलसराय ), बक्सर होते हुए पटना आएगी।
09417/18 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी, जो अगले दिन रात के 09 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह 18 अक्टूबर को हरेक मंगलवार को पटना से ट्रेन रात के 11.45 में खुलेगी जो अगले दिन अहमदाबाद पहुंचेगी। 01031/32 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-मालदा टाउन 17 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को मुंबई के सीएमटी से खुलकर मालदा टाउन पहुंचेगी। वहीं 19 और 26 अक्टूबर मालदा टाउन से दोपहर 12.20 में खुलेगी जो दूसरे दिन 03.50 में मुंबई पहुंचेगी। बता दें यह ट्रेन किऊल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर और डीडीयू स्टेशन पर रूकेगी।

01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 20 से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार और गुरूवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक से दोपहर 12.15 में खुलेगी, जो अगले दिन रात 09.15 में समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी तरह 21 से 31 अक्टूबर के बीच हरेक सोमवार और शुक्रवार को समस्तीपुर से रात 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 07.40 में मुंबई पहुंचेगी।

01663/01664 रानी कमलापति भोपाल -दानापुर-रानी कमलापति 21, 26 और 31 अक्टूबर को भोपाल से रात 02.20 में खुलेगी, जो आरा, बक्सर, डीडीयू जंक्शन पर रूकते हुए दानापुर जाएगी। वहीं जबलपुर के यात्रियों को दानापुर पहुंचाने के लिए ट्रेन-01705/06 27 अक्टूबर को जबलपुर से शाम 07.45 में प्रस्थान करेगी जो अगले दिन 08.45 में दानापुर पहुंचेगी।