दीपावली और छठ पर्व में घर लौटने वाले यात्रीगण ना हो परेशान, दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों से बिहार के लिए 82 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। बता दें कि पर्व-त्योहार में यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने अपनी कमर कस ली हैं। ऐसे में यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेन में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे बिहार के कई स्टेशनों के पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं।

मालूम हो कि रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से यात्रियों की भीड़ पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। वहीं इन अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से पहले से चल रही ट्रेन में वेटिंग लिस्ट कम होगी, साथ ही अधिक से अधिक यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलेगी। त्योहार के मौसम को देखते हुए रेलवे ने यह व्यवस्था भी बहाल की हैं कि अगर किसी वजह से कन्फर्म टिकट का इस्तेमाल नहीं हो पाता हैं तो कोई अन्य व्यक्ति उस टिकट पर सफर कर सकता हैं।

दीपावली और छठ पर्व में चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी दें दे। राजधानी दिल्ली से पटना, दरभंगा और भागलपुर के लिए 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन 15 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच तक किया जाएगा। वहीं इसके साथ ही मुंबई, हावड़ा, बनारस से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली हैं, जिसके चलने से यात्रियों का सफर काफी आरामदायक होगा।

इसके साथ ही बता दें कि आईआरसीटीसी ने तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए प्री बुकिंग शेड्यूल पेश किया हैं जो ट्रेन चलने के दो या तीन घंटे पहले भी आप फॉर्म भर सकते हैं। और अगर सीट खाली मिलती हैं तो आपको कन्फर्म का टिकट मिल सकता हैं।
