हटिया-दरभंगा-हटिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से शुरू।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

छठ पूजा को लेकर बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही हैं। और इससे निपटने के लिए रेलवे आज से हटिया-दरभंगा-हटिया रूट पर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु किया जा रहा हैं। मालूम हो कि छठ पूजा बिहार के लोक आस्था का पर्व हैं, और इसमें शरीक होने दूर-दूराज रहने वाले परदेसी भी पहुंचते हैं। त्योहारी मौसम को लेकर रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा समेत बस स्टैंडों पर भारी भीड़ देखी जा रही हैं।

यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने तथा सफर में सहूलियत प्रदान करने हेतु रेलवे हटिया-दरभंगा-हटिया रूट पर आज से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। अगर आप भी छठ पूजा में घर लौटना चाहते हैं तो मौका चूके नहीं, बल्कि वक्त रहते घर के लिए ट्रेन लें ले।

ट्रेन शेड्यूल

08626-25 हटिया-दरभंगा-हटिया स्पेशल ट्रेन के बारे में बताते चलें कि 08626 हटिया-दरभंगा छठ स्पेशल हटिया से 27 अक्टूबर को रात्त 11 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन दोपहर दो बजकर 30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 08625 दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल 28 अक्टूबर शाम चार बजकर 30 बजे दरभंगा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह आठ बजकर 30 बजे हटिया पहुंचेगी। ट्रेनें दोनों दिशाओं में जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन और बराकर स्टेशनों पर भी रुकेंगी। पूजा स्पेशल चलने से यात्रियों को काफी हद तक राहत मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.