हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन पर समस्तीपुर-दरभंगा में पथराव, यात्री घायल।

Darbhanga

रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने से चोटें आई। बता दें कि गुरूवार को हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन समस्तीपुर से दरभंगा की ओर रवाना हुई। जिसके बाद इस रेलखंड पर अज्ञात लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें ट्रेन के एसी बोगी का शीशा तो टूटा ही, अंदर बैठे यात्री के मुंह पर भी चोट आ गई, और पूरा चेहरा जख्मी हो गया।

यात्री का चेहरा जख्मी

हालांकि घायल यात्री का ट्रेन के अंदर ही प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी यात्री की पहचान दरभंगा के कमतौल में रहने वाले मोहम्मद ज़ुबैर के रूप में हुई हैं। मो० जुबैर के अनुसार वो खिड़की के पास बैठे थे, इसी बीच एक पत्थर शीशा तोड़ते हुए उनके मुंह से लगा। हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन के सेकेंड एसी क्लास में हावड़ा से कमतौल तक सफर कर रहे थे। इस घटना को लेकर आरपीएफ दरभंगा के सब-इंस्पेक्टर शिवकुमार के कहे अनुसार जांच शुरू कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.