पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की फ्लाइट में उस समय अफरातफरी मच गई, जब सूचना मिली कि फ्लाइट में बम हैं। पूरी खबर विस्तार से बताते चलें कि गुरूवार को इंडिगो की फ्लाइट-E6 2126 रात 08.20 में दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी। फ्लाइट में यात्री गुरप्रीत नाम का युवक अपने माता-पिता के साथ सवार होने के बाद कहा कि उसके बैग में बम हैं। जिसे सुन विमान में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।

जिसके बाद तत्काल उक्त यात्री को हिरासत में ले लिया गया, और उससे पूछताछ की जा रही हैं। बैग की तलाशी ली गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला। वहीं विमान में सवार सभी यात्रियों की जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। पटना एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और बम निरोधक दस्ता ने इंडिगो के विमान की जांच की, जिसमें डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। साथ ही एयरपोर्ट के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं।

बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट जो पटना से दिल्ली के उड़ान भरने वाली थी, उसमें 134 यात्री सवार थे। बम की सूचना मिलने पर एहतियातन फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। जिसे आज यानि शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही हैं। पूछताछ में बात करने के दौरान युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा हैं। हालांकि इस सब के बाद पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं।
