मधुबनी के लदनियां में एसएसबी कॉस्टेबल को शराब तस्करों ने रौंदा, मौत।

Bihar

बिहार में कहने को शराब बंद हैं, लेकिन शराब कहीं भी बंद नहीं दिख रही। बल्कि आए दिन शराब से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला भारत-नेपाल सीमा से लगे मधुबनी जिले के लदनियां का हैं, जहां शराब के धंधेबाजों ने एसएसबी कॉस्टेबल को रौंदते हुए निकल गये। दरअसल दोनों जवान बाइक से अवैध तस्करी और अवैध आवाजाही को लेकर रेकी कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक सवार दो बोरी शराब लेकर आते दिखा।

जिसको रूकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार शराब धंधेबाज ने जवानों की बाइक में ठोकर मार दी। इससे दोनों बाइक के साथ गिर पड़े। जब तक ये उठ पाते, उससे पहले ही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हेड कांस्टेबल देवराज शर्मा को रौंदते हुए निकल गई। ग्रामीणों की सहायता से दोनों को जयनगर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां हेड कांस्टेबल देवराज शर्मा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं घायल जवान को बेहतर मेडिकल सुविधा के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया हैं। इस घटना में घायल जवान महाराष्ट्र के बीड जिला के रहने वाले हैं। इस घटना में जान गंवाने वाले हेड कांस्टेबल देवराज शर्मा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के रहने वाले थे। करीब दो महीने पहले ही एसएसबी 18वीं राजनगर बटालियन के अ्राहा बीओपी पर पदस्थापित हुए थे।

घायल जवान के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें अज्ञात शराब धंधेबाज बाइक सवार चालक, स्कॉर्पियो मालिक पर हत्या को आरोपित किया गया हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गई हैं, वहीं रौंदने वाले स्कॉर्पियो को खोजने का प्रयास किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.