जम्मू-कश्मीर की जेल में बंद खूंखार आतंकी और पत्थरबाजों को बिहार में शिफ्ट किया जाएगा। जी हां बता दें कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार आतंकी और पत्थरबाजों को बिहार शिफ्ट किए जाने पर विचार कर रही हैं। चुनाव में आतंकी और उन आतंकियों के समर्थन में पत्थरबाजी और उपद्रव करने वाले पत्थरबाज रूकावट डालने की कोशिश करते रहे हैं।

मालूम हो कि जेल में बंद होने के बाद भी आतंकी और पत्थरबाज बाहर घाटी समेत अन्य इलाके में सक्रिय अन्य आतंकियों और पत्थरबाजों के संपर्क में रहते हैं। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकें इसके लिए ऐसे बंदियों को अन्य राज्यों की जेलों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हैं। जम्मू-कश्मीर की जेल में बंद आतंकी और पत्थरबाजों को बिहार की सबसे सुरक्षित भागलपुर की जेल में शिफ्ट कराने की तैयारी चल रही हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के ऐसे खूंखार बंदियों की संख्या करीब दो दर्जन के करीब हैं, ऐसी जानकारी सामने आ रही हैं। जिन्हें जम्मू-कश्मीर की जेलों से विशेष केंद्रीय कारा के अति सुरक्षित टी-सेल में रखा जाएगा। वहीं किसी से बातचीत करने की छूट भी नहीं रहेगी। सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
