जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज से बहाल।

Darbhanga

ट्रेन यात्रियों के लिए विशेष खबर, जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज से बहाल हो जाएगी। बता दें कि जयनगर-हावड़ा समेत तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 17 सितंबर तक रद्द कर दिया गया था। ट्रैक मरम्मत का काम पूरा हो जाने के बाद रद्द की गई ट्रेन आज से चलेगी।

त्योहारों के मौसम में यात्रियों को राहत

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से जो ट्रेन रद्द की गई थी, उसमें जयनगर से हावड़ा के बीच चल रही एक्सप्रेस ट्रेन-13032 डाउन को रेलवे ने 13 से 17 सितंबर तक रद्द किया था। वहीं 13031 अप 12 से 16 सितंबर तक रद्द थी। लेकिन आज से ये ट्रेन पहले की तरह सामान्य रूप से चलने लगेगी। जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बहाल होने से बंगाल आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, खासकर त्योहारों के इन मौसम में।

जयनगर-हावड़ा के साथ ही इन ट्रेनों का परिचालन

जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही 13024‌ डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस 14 से 17‌ सितंबर तक रद्द की गई थी। 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन 13 से 16 सितंबर, 13015 हावड़ा-जमालपुर कवि गुरु एक्सप्रेस 13 से 16 सितंबर तक रद्द की गई थी। जिसका आज से परिचालन शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.