दीपावली के त्योहार पर एक ओर जहां चारों ओर खुशियां मनाई गई, वहीं दूसरी ओर दीपावली में बस में दीया जलाकर सो गए ड्राइवर और कंडक्टर की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया हैं। यह घटना रांची के कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में हुई हैं।

दीपावली के दिन बस में दीया जलाकर ड्राइवर और कंडक्टर बस के अंदर ही सो गए। जिसके बाद दीये से लगी आग से बस धूं-धूं कर जलने लगी। दोनों इतने गहरी नींद में थे कि आग लगने का पता ही नहीं चला। बाद में जब तक कुछ समझ पाते या बाहर निकल पाते, तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था। जिससे दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और दोनों बस में ही जिंदा जल गए।
