दरभंगा में तीन भाई-बहनों ने किया कमाल, 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में गाड़े सफलता के झंडे।

Bihar Darbhanga Uncategorized

दरभंगा में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, समय-समय पर अपनी मेहनत और कोशिशों से सफलता के परचम लहराते रहे हैं। वहीं ताजा मामला 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के रिजल्ट का हैं, जिसमें तीन भाई-बहनों ने सफल होकर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। एक ही परिवार से तीन भाई-बहनों के सफल होने के बाद इलाके में हर्ष का माहौल बना हुआ हैं।

परिवारजनों के साथ-साथ गांव में जश्न का माहौल हैं। बता दें कि तीन भाई-बहनों में सफल हुई दो सगी बहन शिप्रा और नेहा कुमारी हैं, वहीं उनके चचेरे भाई अनंत कुमार ने इस परीक्षा में सफल होकर अधिकारी बने हैं। 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम सोमवार की देर रात जारी हुआ, जिसमें इन तीनों ने अपने पहले ही प्रयास में सफल होकर कामयाबी हासिल की‌।

इन तीनों भाई-बहनों ने अपने पहले प्रयास में इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं। तीनों ने एलएलएम तक पढ़ाई की हैं। ये चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रा रहे हैं। सफल होने वाली दोनों सगी बहनों के पिता पुलिस इंस्पेक्टर पद से रिटायर हो चुके हैं, और दरभंगा में रहते हैं। वहीं चचेरे भाई अनंत कुमार के पिता शिक्षक हैं, और दरभंगा के मथुरापुर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं।

एक ही परिवार के तीनों भाई-बहनों के सफल होने में उनके चाचा का अहम योगदान हैं, जो पेशे से वकील हैं और दरभंगा कोर्ट में वकालत करते हैं। चाचा ने तीनों भाई-बहनों को न्यायिक सेवा के बारे में जानकारी दी, और इसके तैयारी को लेकर अपनी सुझाव देते थे। उनकी मेहनत और कोशिश का ही नतीजा हैं कि तीनों भाई-बहन ने अपने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा को क्लियर कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.