दरभंगा में विकास और विस्तार की प्रक्रिया अनवरत आगे बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में एक और नयी खुशखबरी मिली हैं। बताते चलें कि दरभंगा में एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे, एम्स, तारामंडल के बाद एक और नयी रेल लाइन के निर्माण कार्य को मंजूरी मिली हैं। लहेरियासराय-सहरसा नयी रेल लाइन के निर्माण के लिए सर्वे कार्य को हरी झंडी मिल गई हैं।

बताते चलें कि लहेरियासराय-जमालपुर, मुसहरिया-सहरसा वाया-देकुली-उधरा-खैरा-बिठौली-शंकररोहार-हावीडीह-सज्जनपुरा-कन्हौली-मलौल-कहुआ-जगदीशपुर-शिवनगरघाट-लगमा-रसियारी-किरतपुर-तरवाड़ा-जमालपुर-मुसहरिया-महिषी तारास्थान-बनगांव नयी रेल लाइन के सर्वे कार्य को लेकर रेल मंत्रालय ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी हैं।

मालूम हो कि काफी लंबे अरसे से यह पूरा क्षेत्र रेलवे कनेक्टिविटी से अछूता रहा हैं। लेकिन अब रेलवे द्वारा लहेरियासराय-सहरसा नयी रेल लाइन के निर्माण कार्य को सर्वे को स्वीकृति प्रदान किए जाने से इस क्षेत्र के लोगों की उम्मीद बढ़ गई हैं। रेल लाइन निर्माण होने से लोगों की आर्थिक उन्नति तो सुधरेगी ही साथ ही दिशा और दशा भी बदल जायेगी।

जानकारी के लिए बता दूं कि कुछ माह पहले ही सहरसा से सुपौल होकर वाया झंझारपुर-सकरी होते हुए दरभंगा तक ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया हैं। वहीं सकरी-हसनपुर रेल मार्ग पर हरिनगर तक ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही खगड़िया से हसनपुर तक ट्रेन चलाने की दिशा में काफी तेजी से काम किया जा रहा हैं।
