लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के दिन बहुरने वाले हैं। जी हां बता दें कि लहेरियासराय रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाए जाने को लेकर पहल तेज हो गई हैं। जहां इस दिशा में डीपीआर भी विभाग को भेज दिया गया हैं, साथ ही रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से में रैक प्वाइंट से पंडासराय तक नयी सड़क का निर्माण कार्य करीब 02 करोड़ की लागत राशि से किया जाएगा।
मिलेगी ये सुविधाएं

इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया में तेजी आई हैं। जहां नये प्रावधान के मुताबिक लहेरियासराय रेलवे स्टेशन से चट्टी चौक तक आने वाली सड़क को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। शनि मंदिर के पास गाड़ी पार्किंग के लिए कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा को देखते हुए रैंप और शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाएगा। साथ ही स्टेशन के बाहरी हिस्से को गार्डेन बनाया जाएगा।
हाइटेक रेलवे स्टेशन में शुमार

रेलवे स्टेशन पर व्यापारियों को बैठने के लिए शेड का निर्माण कराया जाएगा। रैक प्वाइंट पर गाड़ी को नो एंट्री से बचने के लिए स्टेशन से पंडासराय तक सड़क बनाई जाएगी। वहीं पुराने बिल्डिंग को अपग्रेड कर उसमें वेटिंग हॉल, वीआईपी हॉल और यात्री विश्रामालय बनाया जाएगा। प्लेटफार्म संख्या-1 और 2 पर शौचालय और पीने का पानी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वहीं एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए सीढ़ी बनाई जाएगी। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम दरभंगा और लहेरियासराय जंक्शन को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही हैं, उम्मीद हैं जल्द ही दरभंगा हाइटेक रेलवे स्टेशन में शुमार किया जा सकेगा।
