दरभंगा में छात्राओं को अश्लील चैटिंग और तस्वीर भेजने वाले हिंदी के प्रोफेसर पर लगे सभी आरोप सच साबित।

Darbhanga

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर अखिलेश कुमार पर लगे सभी आरोप सत्य पाए गए हैं। बताते चलें कि प्रोफेसर अखिलेश कुमार पर छात्राओं ने अश्लील बातें करने और बिना कपड़ों की आपत्तिजनक तस्वीर भेजने का आरोप लगाया था। प्रोफेसर पर नोट्स और पीएचडी कराने के बहाने घर बुलाने समेत कई अन्य आरोप लगे थे। इसको लेकर विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों ने आंदोलन भी किया था।

जांच में आरोप सही साबित

इस आरोप के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति ने प्रोफेसर अखिलेश कुमार का ट्रांसफर एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर समस्तीपुर में कर दिया था। इसके साथ ही आंतरिक जांच कमेटी गठित कर दी थी। और इसकी रिपोर्ट के अनुसार प्रोफेसर अखिलेश कुमार दोषी पाए गए हैं।

छात्राओं ने की बर्खास्तगी की मांग

दोषी पाए जाने के बाद प्रोफेसर अखिलेश कुमार पर निलंबन की तलवार लटक गई हैं। फिलहाल एलएनएमयू ने प्रोफेसर को बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। प्रोफेसर पर लगे सभी आरोप सच साबित हुए हैं। और इस रिपोर्ट के आने के बाद छात्राओं ने प्रोफेसर की बर्खास्तगी की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.