मधुबनी में जिंदा जला छः साल का मासूम बच्चा।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

बिहार में गर्मी का कहर जारी हैं। हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी हैं, तेज धूप में निकलना दुश्वार हैं। वहीं दूसरी ओर इस मौसम में अगलगी की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं। खासकर गांवों में आग की घटनाएं काफी हो रही है। वहीं ऐसे में मधुबनी से काफी हृदयविदारक घटना की खबर सामने आई हैं।

जी हां बताते चलें कि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी ब्लॉक के बररी पंचायत के फुलबरिया गांव में शनिवार को मोहम्मद मुस्ताक के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें ने पूरे घर को अपने लपेटे में ले लिया। धूं-धूं कर घर जलने लगा। घर के सभी लोग जान बचाकर भागे , लेकिन छ: साल का छोटा मासूम बच्चा घर में ही फंस गया।

बच्चे का घर के भीतर रह जाने का ख्याल किसी को रहा ही नहीं। जिससे बच्चे की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने का हल्ला सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े, जिसके बाद आग बुझाने कि पूरी तरह से प्रयास किया गया। मालूम हो कि पछिया हवा चलने की वजह से गर्मी का पारा आसमान पर चढ़ा हुआ हैं।

वहीं इसमें आग फैलने का डर रहता हैं। बताते चलें कि इस आग में दो घर में आग लग गई, जिसमें पांच लाख से अधिक संपत्ति जलकर राख हो गई। जहां बेनीपट्टी से आग बुझाने वाली गाड़ी के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। मृतक बच्चा अपने ननिहाल में रहता था। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.