रिलायंस जियो की कमान संभालेंगे आकाश अंबानी।

Desh

रिलायंस जियो की कमान रिलायंस समूह में अगली पीढ़ी को देने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में रिलायंस समूह की नयी पीढ़ी को कमान सौंपने की प्रक्रिया तेज हो गई हैं। जहां इसी क्रम में आकाश अंबानी को रिलायंस जियो के बोर्ड का चैयरमेन बनाया गया। कंपनी के निदेशक मंडल की हुई बैठक में आकाश अंबानी को चेयरमैन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

मालूम हो कि रिलायंस जियो के नये चेयरमैन आकाश अंबानी पहले कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। वे जियो लिमिटेड, जियो प्लेटफार्म, सावन मीडिया, जियो इन्फोकॉम, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं। देश में 5जी नेटवर्क शुरू करने की तैयारियों के बीच आकाश अंबानी को रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाया गया हैं। वहीं बता दें कि मुकेश अंबानी अभी जियो प्लेटफार्म के चेयरमैन बने रहेंगे।

रिलायंस समूह में प्रोडक्ट और डिजिटल सर्विसेज के एप्लीकेशन डेवलपमेंट में करीब से आकाश अंबानी जुड़े रहे हैं। जियो के 4जी सिस्टम को खड़ा करने का एक बड़ा श्रेय इनको दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.