भारत और यूएई के बीच व्यापक साझेदारी बढ़ाने पर बनी सहमति।

Khel

संयुक्त अरब अमीरात के नवनियुक्त राष्ट्रपति और आबुधाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को हुई वार्तालाप में व्यापक साझेदारी बढ़ाने पर बातचीत हुई। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी को यूएई के राष्ट्रपति प्रोटोकॉल तोड़कर खुद आगे आए और गले मिले।

बताते चलें कि जर्मनी से यूएई पहुंचे पीएम मोदी ने खाड़ी देश के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के देहांत पर संवेदना जताने के लिए नवनियुक्त राष्ट्रपति से मुलाकात की। पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद और शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा एयरपोर्ट पर स्वागत से अभिभूत अरबी और अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया।

पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के मद्देनजर उर्जा सुरक्षा एक बहुत चुनौतीपूर्ण विषय बन गया है। जब वैश्विक तेल व्यापार की बात आती हैं तो भारत वह ठोस कदम उठाता रहेगा जिसे अपनी उर्जा सुरक्षा के हित में उच्च समझता हैं। जी-7 समूह और भारत समेत 5 भागीदार देशों ने कहा कि वे स्वतंत्रता और विविधता की रक्षा करते हुए सार्वजनिक संवाद और सूचना के मुक्त प्रवाह को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.