देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गयी। बताते चलें कि मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन निजामुद्दीन से कमलापति स्टेशन जा रही थी। जहां डबरा के पास वंदे भारत गाय से टकरा गई। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, इंजन में गाय का कुछ हिस्सा फंस गया। जिससे ट्रेन के इंजन का बोनट खुल गया। आनन-फानन में वंदे भारत ट्रेन को डबरा स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया।

हादसे के बाद ट्रेन को करीब 15 मिनट ग्वालियर के डबरा स्टेशन के पास रोक दिया गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ ट्रेन को देखने के लिए जमा हो गई। वहीं ट्रेन में मौजूद रनिंग टेक्निकल स्टाफ ने इंजन को ठीक करना शुरू कर दिया। जहां रेलवे इंजीनियरों द्वारा काफी कोशिशों के बाद इंजन को सही किया गया। फिर किसी तरह इंजन के बोनट को लगाकर, सेफ्टी टीम से ओके होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को डबरा से भोपाल के लिए रवाना किया गया।

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ पहली बार यह घटना नहीं घटी हैं, बल्कि इससे पहले कई बार वंदे भारत हादसे का शिकार हो चुकी हैं। वंदे भारत ट्रेन से मवेशियों की टकराने की घटनाएं नहीं रूक रही हैं, जो कि चिंता का विषय हैं। हालांकि इस घटना को रोकने के लिए रेलवे द्वारा कोशिशें जारी हैं।

मालूम हो कि मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने 01 अप्रैल को भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जो भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नयी दिल्ली स्टेशन तक चलती हैं। इसे पहुंचने में 07 घंटे और 50 मिनट का समय लगता हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इसके 16 कोच में 1128 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था हैं।