ट्रेन यात्री ध्यान दें, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन समेत ये ट्रेन आज रद्द।

Darbhanga

ट्रेन यात्रियों के लिए विशेष सूचना हैं, बता दें कि दरभंगा से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज रद्द रहेगी। ऐसे में अगर आप सफर करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए विशेष हो सकती हैं। ट्रेन रद्द होने का कारण बताते चलें कि इंडियन रेलवे की ओर से ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने का काम किया जा रहा हैं। इसको लेकर दादरी यार्ड के रि-मॉडलिंग करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे। इन सभी कार्यों की वजह से ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द, रिशेड्यूल और मार्ग में रोक कर चलाने का निर्णय लिया गया हैं।

रद्द ट्रेन

जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया हैं उसमें आज चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं 24 जुलाई को नई दिल्ली से दरभंगा के लिए रवाना होने वाली ट्रेन-02570 नई दिल्ली -दरभंगा स्पेशल ट्रेन रद्द की गई हैं। मालूम हो कि दरभंगा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सबसे अधिक भीड़ देखी जाती हैं, ऐसे में अगर दिल्ली की यात्रा करने जा रहे हैं तो पूरी मालूमात कर के ही बाहर निकलें, इससे बेवजह होने वाली परेशानियों से बचा जा सकेगा।

रिशेड्यूल और मार्ग में रोककर चलाना

12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 24 जुलाई को अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से खुलेगी। वहीं 12561जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को रास्ते में 45 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.