दिल्ली से रक्सौल-सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा के लिए आज से स्पेशल ट्रेन।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले बिहारियों के लिए दीपावली और छठ पूजा में घर लौटना हुआ आसान, जी हां आज से दिल्ली से दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा हैं। तो फिर देर किस बात की, फटाफट टिकट लें और घर की ओर रवाना हो जाए। त्योहार में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की सौगात यात्रियों को प्रदान की हैं। जिससे यात्री बिना किसी परेशानी के अपने घर लौट सके।

इन ट्रेनों में बर्थ या सीट मिलने की संभावना

लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर बिहार से बाहर रहने वाले लाखों लोग अपने घरों को लौटते हैं। त्योहार का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा हैं वैसे ही ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर अचानक से भीड़ बढ़ने लगी हैं। ऐसे में ट्रेन में टिकट की अनुपलब्धता की कोई बात ही नहीं हैं, क्योंकि रेलवे ने यात्रियों की मुश्किल आसान करते हुए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाने का शेड्यूल बनाया हैं। जिसमें बर्थ या सीट मिलने की संभावना अधिक हैं।

नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली से दरभंगा के लिए आज से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, इसके बारे में जानकारी देते चले कि ट्रेन-04012 नयी दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन दिल्ली से शाम 07.25 में खुलेगी, जो मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शाम 04.30 में दरभंगा पहुंचेगी।

आनंदविहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल

दिल्ली के आनंदविहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए आज से विशेष ट्रेन चलेगी। ट्रेन-01676 आनंदविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल रात 11 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी, जो मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन मुजफ्फरपुर में रात 10 बजे पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.