नई वंदे भारत ट्रेन ने बुलेट ट्रेन का तोड़ा रिकॉर्ड, 52 सेकेंड में 100 किमी प्रतिघंटे की स्पीड।

Desh

देश की पहली स्वदेशी पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ने बुलेट ट्रेन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया हैं। बताते चलें कि तीसरी नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने ट्रायल के दौरान मात्र 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ते हुए बुलेट ट्रेन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं। बीते शुक्रवार को अहमदाबाद-मुंबई के तीसरी नयी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया गया था। जिसमें ट्रेन को अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच 492 किमी की दूरी तय करने में पांच घंटे 10 मिनट लगा।

बताते चलें कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल पहुंचने में 06 घंटे 20 मिनट का समय लगता हैं। स्पीड के मामले में नई वंदे भारत एक्सप्रेस ने बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ दिया हैं। नई वंदे भारत ट्रेन 130 सेकेंड में 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं। ट्रायल में नई ट्रेन ने सभी परीक्षण पूरे कर लिए हैं, और कॉमर्शियल रूप से चलने को तैयार हैं।

पुरानी वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा हैं वहीं नयी वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कहे अनुसार रेलवे ने अगस्त 2023 तक ऐसी 75 ट्रेनों का उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। नई वंदे भारत ट्रेन में कई एडवांस सिस्टम हैं, वहीं इसके वजन में भी 38 टन की कमी की गई हैं जिससे यह और तेज चल सकती हैं।

नई वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे समेत कई सुविधाएं हैं। इसके साथ ही फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम नई वंदे भारत ट्रेन को कोरोना सहित हवा से फैलने वाली सभी तरह की बीमारियों से मुक्त रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.