पटना के फुलवारी शरीफ टेरर मामले से जुड़ी बड़ी खबर, NIA की टीम द्वारा दरभंगा में तीन जगहों पर सुबह से छापेमारी।

Desh

पटना के फुलवारी शरीफ टेरर मामले में गिरफ्तार आरोपी नुरुद्दीन जंगी के घर दरभंगा के उर्दू बाजार में एनआईए की टीम ने छापेमारी की हैं। बताते चलें कि आज सुबह NIA की टीम ने बिहार के चार जिलों में एक साथ दबिश दी हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी पटना के फुलवारी शरीफ मामले में उग्रवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े होने के मामले में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। जिसमें दरभंगा में एनआईए की दो टीम, जिसमें एक टीम उर्दू बाजार के किराए के मकान में रह रहे नुरुद्दीन जंगी के परिवारवालों से पूछताछ कर रही हैं। वहीं दूसरी टीम दरभंगा के सिंहवाड़ा के शंकरपुर के सनाउल्लाह उर्फ आकिब और मुस्तिकिम के घर पर छापेमारी कर रही हैं। NIA की टीम ने दरभंगा में तीनों जगहों पर एक साथ दबिश दी।

मालूम हो कि दरभंगा के नुरुद्दीन जंगी को एनआईए ने लखनऊ से अरेस्ट किया था। पेशे से वकील नुरुद्दीन जंगी संदिग्धों को जमानत दिलाने का काम करता था। गिरफ्तार किए जाने के बाद मिले अहम सुराग के आधार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी पाकिस्तान से जुड़े आतंकी कनेक्शन की जांच में जुटी हैं। आज सुबह 07 बजे से ही एनआईए की टीम ने दरभंगा, मोतिहारी और नालंदा में छापा मारा हैं। जहां मोतिहारी के चकिया के कुअवां गांव स्थित पीएफआई के जेनरल सेक्रेटरी रियाज मॉरुफ और बबलू के पैतृक घर की एनआईए तलाशी ले रही हैं। वहीं उससे जुड़े लोगों के आतंकी कनेक्शन को खंगाला जा रहा हैं। वहीं बता दें कि रियाज अभी फरार हैं, और उसकी तलाश में एनआईए जुटी हुई हैं।

बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र महुआ टोली, लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर मोहम्मद असगर अली और बिहार थाना क्षेत्र के ही गढ़पर मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में एनआईए की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही हैं। जांच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.