अगर आप ट्रेन यात्रा के लिए किसी रेलवे जंक्शन पर खड़े हैं, और अचानक से टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगे, तो सोच सकते हैं कि वहां खड़े यात्रियों की क्या मनोस्थिति होगी। जी हां, ये कोई कथा या कहानी नहीं बल्कि हमारे बिहार की राजधानी पटना जंक्शन पर घटी शर्मनाक घटना हैं। बताते चलें कि रविवार की सुबह बड़ी संख्या में यात्री पटना जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

इसी बीच स्टेशन पर विज्ञापन प्रसारण के लिए लगाए गए दर्जनों टेलीविजन स्क्रीन पर अचानक से पोर्न वीडियो चलने लगा। रेलवे स्टेशन पर अश्लील वीडियो का प्रसारण होने से वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। अश्लील वीडियो चलने से कुछ यात्रियों ने शर्म से सर झुका लिया वहीं कुछ यात्री आक्रोशित हो गए। जानकारी के मुताबिक करीब 03 मिनट तक टीवी स्क्रीन पर गंदी फिल्म चलती रही।

रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जैसे ही इसकी सूचना रेलवे अधिकारी और आरपीएफ को दी तो रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तत्काल टेलीविजन पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क कर एडल्ट फिल्म के प्रसारण को बंद कराया गया। जंक्शन पर लगी एलईडी पर सूचनाएं, तस्वीरें दिखाने की जिम्मेदारी दत्ता कम्युनिकेशन संस्था को मिली हैं। अन्य दिनों की भांति टीवी स्क्रीन पर रेलवे की सूचनाएं और जानकारी दिखाई जा रही थी, तभी अचानक से अश्लील वीडियो चलने लगी।

टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन के प्रसारण के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ रेलवे के अधिकारियों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं इसके साथ ही एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर जुर्माना ठोक दिया गया हैं। जंक्शन के टेलीविजन स्क्रीन पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए एजेंसी को दिया गया कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया साथ ही एडल्ट फिल्म प्रसारित होने के मामले को लेकर अलग से जांच कराई जा रही हैं। रेलवे स्टेशन पर पोर्न वीडियो चलने की जो घटना घटी हैं वो काफी शर्मनाक हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल विभाग ने एजेंसी संचालक पर केस दर्ज कराया हैं।
