पटना से दरभंगा जा रही बस में लगी भयंकर आग, यात्रियों में मची भगदड़-बस से कूदे यात्री।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

पटना से दरभंगा आने वाली बस आज भीषण आग का शिकार हो गई। बताते चलें कि आज सोमवार को पटना से दरभंगा जाने रही यात्री बस में मुजफ्फरपुर में अचानक आग लग गई। दरअसल बस के ऊपर पटाखा रखा हुआ था, इसी दौरान बस का ऊपरी हिस्सा हाइटेंशन तार से सट गया। तार सटने से पटाखा जलने लगा और देखते ही देखते पूरी बस में आग लग गई।

पटाखों की आवाज जैसे ही बस में सवार यात्रियों ने सुनी, बस से कूदने लगे। मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना क्षेत्र के धर्मकांटा के हाईवे के पास यह घटना घटी। बस ड्राइवर ने भी तत्काल गाड़ी रोक बस में बैठे लोगों को बाहर निकालने लगा। बता दें कि बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे, लेकिन सभी सुरक्षित बस से समय पर निकाल लिए गए।

बस में सवार यात्रियों के मुताबिक पटना से दरभंगा जा रही थी। जहां बस में बैठे एक यात्री का कुछ पटाखा बस के ऊपर रखा हुआ था। जहां अहियापुर धर्मकांटा के पास हाईटेंशन तार पटाखे के पैकेट से सट गया, और पटाखा जलने लगा। जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बस धूं-धूं कर जलने लगी। स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए। इसकी जानकारी लोगों ने तत्काल अहियापुर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी।

घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत पहुंची। जहां लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसमें यात्रियों के कुछ सामान भी जलकर राख हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.