दरभंगा से ट्रेन यात्रा करते हैं तो आपकी यात्रा आसान होने जा रही हैं। जैसा कि आपको पता ही है कि प्रचंड गर्मी लोगों को सताने लगी हैं। वहीं दूसरी ओर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां भी शुरू होने वाली हैं। शादी का सीजन भी स्टार्ट होने वाला हैं। इसको लेकर ट्रेन में सीट बुकिंग के लिए मारामारी चलने लगी हैं।

बताते चलें कि लोगों को ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। सबसे खास बात तो यह हैं कि रेलवे हावड़ा से दरभंगा होते हुए रक्सौल के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी।

रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन करीब दो महीने तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 11 जून तक चलाई जाएगी। समर स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दोनों दिशाओं में बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। वहीं इस समर स्पेशल ट्रेन में थर्ड क्लास एसी-1, सेकेंड कम थर्ड क्लास एसी का एक, स्लीपर क्लास के आठ और जनरल क्लास के 04 कोच होंगे।
हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन समय-सारणी

हावड़ा से रक्सौल के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03043, हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 10 जून तक प्रत्येक शनिवार को रात 11.00 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रविवार को दोपहर 02.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में, रक्सौल से हावड़ा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03044, रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 11 जून तक प्रत्येक रविवार को शाम 04.55 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को सुबह 08.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।