उधोगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला दरभंगा से गिरफ्तार।

Desh

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसमें एक अजनबी कॉलर ने रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में फोन कर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी उनकी पत्नी समेत बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं फोन पर अस्पताल को उड़ाने की भी धमकी दी गई थी। धमकी भरे कॉल की शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और कॉल का पता लगाने के लिए कारवाई शुरू कर दी। बता दें कि बुधवार को अस्पताल और जान से मारने की धमकी दी गई थी।

आरोपी ने खोला दरवाजा

इस मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था। और वहीं अब मुकेश अंबानी को धमकी देने के आरोप में दरभंगा में एक युवक को गिरफ्तार किया गया हैं। दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव के रहने वाले सुनील कुमार मिश्र के बेटे राकेश कुमार मिश्र को मुंबई पुलिस ने बुधवार की शाम घर से अरेस्ट कर लिया। बता दें कि शाम 04 बजे के लगभग सादी वर्दी में पुलिस राकेश के घर पहुंची तो दरवाजा बंद था। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो आरोपी राकेश ने ही दरवाजा खोला।

गिरफ्तार कर ले जाया गया मुंबई

पुलिस ने राकेश के मोबाइल पर कॉल किया, जिसे उसने ही रिसीव किया। और फिर पुलिस ने उसके बाद राकेश को अपनी गिरफ्त में ले लिया। मुंबई पुलिस ने दरभंगा पुलिस की मदद से धमकी देने के आरोपी राकेश कुमार मिश्र को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने के बाद राकेश को मुंबई ले जाया गया हैं, जहां पूछताछ होगी।

आगे की कार्रवाई करेगी मुंबई पुलिस

इस मामले को लेकर दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने पुष्टि की, वहीं इस मामले को लेकर कहा कि धमकी देने वाला युवक पहली नजर में देखने से मानसिक रूप से बीमार लगता हैं। वैसे मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर के अपने साथ ले गई हैं और आगे की कार्रवाई मुंबई पुलिस को ही करना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.