Darbhanga City & darbhangacity https://darbhangacity.in/rss/author/darbhangacity Darbhanga City & darbhangacity hi Copyright 2024 Darbhanga City & All Rights Reserved | Designed by WebSolGuru दरभंगा एम्स के लिए मिलेगी 10 किलोमीटर लंबी फोर लेन सडक की सौगात, बिहार केबिनेट से मिली मंजूरी। https://darbhangacity.in/Darbhanga-AIIMS-with-4-lane-connectivity https://darbhangacity.in/Darbhanga-AIIMS-with-4-lane-connectivity दरभंगा: एम्स तक फोर लेन सडक निर्माण को लेकर बिहार सरकार ने मिथिला के लोगो को बडी सौगात दी है। शोभन मे बनने वाले (DARBHANGA AIIMS) एम्स तक फोर लेन (FOR LANE ROAD) कनेक्टिविटी हेतु जल्द ही शोभन एकमी बायपास को फोर लेन रोड मे परिवर्तित करने का काम शुरू कर दिया जायेगा। कल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे इस सड़क के चौडीकरण पर होने वाले व्यय को केबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। जिसके बाद शोभन एकमी फोर लेन सडक का रास्ता साफ हो चला है।

एम्स को मिलेगी फोर लेन कनेक्टिविटी
दरभंगा मे बिहार का दूसरा एम्स का निर्माण करीब 1261 करोड की राशि से केंद्र सरकार द्वारा कराया जा रहा है। दरभंगा मे एम्स निर्माण के शर्तो के तहत राज्य सरकार को प्रस्तावित एम्स तक बिजली, पानी और सडक जैसी आधारभूत संरचनाओ को तैयार करना है। इसी कडी मे राज्य सरकार ने केबिनेट की बैठक मे इस सडक पर तीन सौ अरत्तीस करोड ग्यारह लाख (33811.90 लाख) के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

14 मीटर चौडी सडक का होगा निर्माण
एकमी - शोभन बायपास मौजूदा समय मे ईस्ट वेस्ट कॉरीडोर ( NH-27)  को दरभंगा समस्तीपुर होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग 322 (NH-322) से जोडती है। एकमी से शोभन जाने वाली दरभंगा समस्तीपुर बाईपास 10 किलोमीटर लंबी सडक, अभी 07 मीटर चौडी है, जो की मौजूदा समय में टू लेन सडक है। मंत्रीमंडल से व्यय की मंजूरी मिलने के बाद फोर लेन मे बदलने हेतु इस सेक्शन पर निर्माण जल्द शुरू कर दिया जायेगा। जिसके तहत  मौजूदा सडको को चौडीकरण के तहत 14 मीटर चौड़ा किया जायेगा । जिसके बाद शोभन से एकमी के बीच मे  स्थित यह सडक फोरलेन रोड मे अपग्रेड हो जायेगी।

]]>
Wed, 26 Feb 2025 10:55:23 +0530 darbhangacity
दरभंगा एयरपोर्ट से आकाशा ने शुरू की दिल्ली के लिए बुकिंग, दरभंगा दिल्ली के बीच इस तारीख से उड़ेगे विमान। https://darbhangacity.in/akasa-air-starts-booking-from-darbhanga-airport-to-delhi https://darbhangacity.in/akasa-air-starts-booking-from-darbhanga-airport-to-delhi दिल्ली: दरभंगा एयरपोर्ट पर अब आकाशा एयर दस्तक देने जा रही है, जहा कंपनी अप्रैल से विमानो का परिचालन शुरू करने जा रही है।  बताते चले की इससे पहले स्पाइसजेट और इंडिगो पहले से ही दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई सहित कई सेक्टरो के लिए विमान का परिचालन कर रहे है। अब समर शेड्यूल के तहत आकाशा एयर भी दरभंगा एयरपोर्ट से उडान भड़ेगी।

दरभंगा से दिल्ली के बीच शुरू करेगी सेवा

AKASA समर शेड्यूल के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट को कनेक्ट करेगी। मालूम हो की उडान योजना के तहत चालू हुए दरभंगा एयरपोर्ट मे दिल्ली दरभंगा रूट देश का सबसे वय्स्त रूट के तौर बनकर सामने आया था। दरभंगा- दिल्ली रूट की बात करे तो दरभंगा से सर्वाधिक विमानो का परिचाल इसी रूट पर इंडिगो और स्पाइसजेट द्वारा किया जा रहा है।अब इसी कड़ी मे आकाशा एयर चार अप्रैल से आकासा एयर की दरभंगा दिल्ली फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर चुकी है। आकाशा एयर सप्ताह के सातों दिन विमान दिल्ली दरभंगा  के बीच ऑपरेट करेगी। यह दिल्ली से ( QP- 1405) सुबह 9 बजे टेकऑफ कर 10:55 में दरभंगा एयरपोर्ट लैंड करेगा। फिर (QP- 1406) 11:30 में दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर बाद 13:25 में दिल्ली लैंड करेगा। चार अप्रैल को दिल्ली से दरभंगा का टिकट 14452 रुपये है, दरभंगा से दिल्ली का किराया चार अप्रैल को 14444 रुपया है।

मुंबई के लिए भी शुरू कर सकती है सेवा

इसके अलावा जल्द ही आकाशा मुंबई से दरभंगा के बीच भी सेवा शुरू कर सकती है। फिलहाल स्पाइसजेट मुंबई से दरभंगा के बीच सातो दिन विमान का परिचालन कर रही है। वही इंडिगो भी रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुंबई से दरभंगा के बीच विमान सेवा दे रही है। सेवा शुरु करने से पहले आकाशा एयर दरभंगा एयरपोर्ट पर सेटअप लगाने का काम  पूरा करेगी, जिसकी तैयारी जल्द शुरू हो जायेगी।

]]>
Sat, 22 Feb 2025 08:40:29 +0530 darbhangacity
दरभंगा एयरपोर्ट तक मिलेगी यात्रियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात। राइट्स ने सौपी सर्वे रिपोर्ट। https://darbhangacity.in/darbhanga-metro-train-project https://darbhangacity.in/darbhanga-metro-train-project बिहार मे पटना के बाद दरभंगा, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर मे मेट्रो ट्रेन के परिचालन का रास्ता साफ हो चला है। इसको लेकर RITES द्वारा किया जा रहा सर्वे का काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद राइट्स ने सर्वे रिपोर्ट बिहार के नगर विकास एंव आवास विभाग को सौप दी है। जिस पर अब राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग डीपीआर रिपोर्ट तैयार करेगी। सरकार के दिशानिर्देशो के अनुसार इन चार शहरो मे मेट्रो ट्रेनो के परिचाल की संभावना और संभावित रूट को राइट्स द्वारा तलाशा जाना था। बताते चले की तैयार की गयी  सर्वे रिपोर्ट में चारो शहरों में मेट्रो के रूट की  लंबाई , स्टेशनों की संख्या और मेट्रो रूट मैप को ध्यान रख कर रिपोर्ट तैयार की गयी है। रिपोर्ट में जमीन की उपलब्धता और उसकी स्थिति को भी ध्यान में रखा गया है।

राइट्स ने सर्वे रिपोर्ट नगर विकास एंव आवास विभाग को सौपी

बिहार केबिनेट की बैठक मे दरभंगा, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर मे मेट्रो ट्रेन के परिचालन की संभावना को तलाशने का काम राइट्स लिमिटेड लगभग 7.02 करोड़ रुपये की लागत से कर रही है। फिलहाल नगर विकास विभाग को सौपी रिपोर्ट मे राइट्स पूरे एलाइनमेट का रूट मैप तैयार गया जहा जमीन की उपल्बधता का भी ध्यान इस रिपोर्ट को तैयार करते वक्त रखा गया है। रिपोर्ट में किस इलाके में मेट्रो एलिवेटेड रूट पर चलेगी और किस इलाके में अंडरग्राउंड टनल में चलेगी, इसका भी ज़िक्र रिपोर्ट में है।

 दरभंगा मे दो मेट्रो रूट पर दौडेगी मेट्रो

दरभंगा की बात करे तो दरभंगा उत्तर बिहार का सबसे तेजी से विकसित करता शहर बन कर सामने आया है। जहा एयर्पोर्ट और एम्स जैसे बडे प्रोजेक्ट आने बाद मेट्रो सेवा की जरूरत महसूस की जा रही थी। जिसका ख्याल भी प्रस्तावित मेट्रो रूट मे रखा गया है। जिसमे दरभंगा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा एयरपोर्ट को मेट्रो रूट की कनेक्टिविटी, सर्वे रिपोर्ट मे प्रदान की है। मालूम हो की दरभंगा मे नये एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण के बाद यात्रियो की संख्या मे बडी बढोतरी होगी, वही एम्स मे भी दरभंगा सहित उत्तर बिहार के कई जिलो के लोगो का आना जाना होगा।

 दरभंगा में 18.8 किमी लंबा मेट्रो रूट होगा

शहर मे यातायात के दवाब के बीच रोज दो विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान और कई सरकारी दफ्तारों मे कार्य हेतु कई जिलो के लोगो की भीड़ बडी संख्या मे दरभंगा आती है। ऐसे मे दरभंगा मे यातायात पर आने वाले दवाब को कम करने मे मेट्रो की अहम भूमिका होगी। ऐसे मे मेट्रो कॉरीडोर की बात करे तो दरभंगा मे दो मेट्रो रूट पर काम किया जायेगा। जिसमे से एयरपोर्ट, दरभंगा जंक्शन, डीएमसीएच, एम्स जैसे महत्वपूर्ण जगहो को आपस मे जोडा जायेगा।

दरभंगा में 18 स्टेशन बनेंगे 

डीएमसीएच और एयरपोर्ट के बीच की कनेक्टिविटी को ध्याम मे रखा गया है। दरभंगा में एयरपोर्ट से डीएमसीएच ,आईटी पार्क कॉरिडोर 8.90 किमी लंबा होगा, यहां 8 स्टेशन प्रस्तावित हैं । वही दूसरे कॉरीडोर मे आईटी पार्क एकमी हो कर एम्स तक 9.90 किमी लंबे रूट पर 10 स्टेशन प्रस्तावित हैं। 18.8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन मे कुल 18 मेट्रो स्टेशन बनाये जायेगें।

]]>
Thu, 20 Feb 2025 15:24:13 +0530 darbhangacity