अपराधी बेलगाम! समस्तीपुर में घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग, लगी 07 गोली-मौके पर मौत।

Uncategorized

बिहार में अपराधियों का दुस्साहस बढ़-चढ़ कर बोल रहा हैं। बताते चलें कि डर से बेखौफ बदमाश किसी भी वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं गुरेज करतें हैं। ऐसा ही ताजा मामला समस्तीपुर जिले का हैं जहां घर में घुसकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक को गोलियों से भून दिया। पूरी खबर पर प्रकाश डालते चले कि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बांकीपुर गांव में बुधवार की शाम एक युवक को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया।

मृतक युवक लालू यादव की उम्र महज 25 वर्ष थी। बुधवार को दशहरा के दिन चचेरी बहन की विदाई की तैयारी चल रही थी। सभी लोग वहीं पर थे, लालू यादव भी उसी जगह पर था। लेकिन कुछ देर के लिए लालू बाइक से कहीं गया और फिर वापस आकर अपने कमरे में टीवी देखने लगा। इसी बीच बाइक पर सवार तीन लोग आए और लालू यादव को घर के बाहर बुलाया। जैसे ही लालू घर से बाहर निकला दरवाजे पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

जिसमें लालू यादव को करीब 5 से 7 गोली लगी और वहीं पर जख्मी होकर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जबतक दौड़े अपराधी भाग निकले। आननफानन में लालू को अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन रास्ते में ही लालू ने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके-ए-वारदात पहुंची, घटनास्थल पर तीन जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद किए गये हैं।

बुधवार की देर रात तक मृतक लालबाबू के शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी हैं। घटना को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। घर में घुसकर अपराधियों ने जिस तरह गोली मारी हैं, उससे लोग सन्न रह गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.