समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों को शुक्रवार को काफी देर तक फजीहत झेलनी पड़ी। बताते चलें कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर हायाघाट स्टेशन के पास ओवरहेड वायर में खराबी के कारण ट्रेन परिचालन काफी देर तक बंद रहा।
कई ट्रेनें निर्धारित समय से लेट

ओवरहेड वायर में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर अभियंताओं की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, और ओवरहेड वायर की मरम्मत कर ट्रेन परिचालन को दुरूस्त कराया। लेकिन इस बीच वहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट हो गई।
यात्रियों को हुई परेशानी

लेट होने वाली ट्रेनों में पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, जयनगर-इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग 4 घंटा देरी से पहुंची। वहीं दरभंगा तरफ से आ रही पवन एक्सप्रेस ट्रेन भी लेट से समस्तीपुर पहुंची। बता दें कि हायाघाट स्टेशन के पास ओवरहेड वायर में गड़बड़ी की समस्या दोपहर को आयी थी। इसको लेकर कुछ ट्रेन प्लेटफार्म पर भी खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई।
