समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर आज सुबह जानकी एक्सप्रेस जो समस्तीपुर से खुली। जानकी एक्सप्रेस सोमवार की सुबह 07 बजकर 15 मिनट के करीब समस्तीपुर से खुलकर हायाघाट स्टेशन के आगे निकली तभी पेंटो अचानक से टूट गया और ओवरहेड तार में रगड़ने लगा, जिससे चिंगारी निकलने लगी।

जिसके बाद ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ी घटना होते-होते रह गया। हालांकि ट्रेन का पेंटो टूटने के कारण इस रूट पर अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। ट्रेन ड्राइवर ने वक्त रहते ट्रेन रोक दिया, जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।

बताते चलें कि इसके बाद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया, जिसमें नयी दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन भी शामिल थी।
