नेपाल घूमने जा रहे समस्तीपुर के पांच युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

कहते हैं कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है कब क्या हो जाए, कौन सा हादसा घट जाए। इंसान पल भर में जिंदगी से नाता छोड़ जाएं ये सब सोच कर ही सिहरन होने लगती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं समस्तीपुर के पांच युवकों की, जो नेपाल घूमने गए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि वहां से वो वापस जीवित नहीं लौट सकेंगे बल्कि उनका शव लौटेगा।

पूरी जानकारी देते चले कि समस्तीपुर के पांच युवकों ने नेपाल घूमने का प्लान बनाया, इसी क्रम में मंगलवार को सभी एक ही कार से काठमांडू घूमने जा रहे थे। जहां नेपाल के बर्दीवास-काठमांडू बीपी राजमार्ग पर गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल होकर 500 फीट नीचे खाई में गिर पड़ी। बता दें कि इसमें चार दोस्त ने मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं पांचवें ने इलाज के दौरान जिंदगी को अलविदा कह दिया।

मंगलवार की देर रात खाई में कार गिरी थी। इसकी खबर परिजनों को बुधवार की सुबह 08 बजे के करीब मिली, जिसके बाद परिजन नेपाल रवाना हो गए। हादसे में चार युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं पांचवें युवक धर्मेन्द्र सोनी जो पेशे से स्वर्ण व्यवसायी थे इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि इसको लेकर लोगों में संशय बना रहा, परंतु बुधवार की शाम मौत की पुष्टि की गई।

घटना के बाद मृतकों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ हैं। हृदय विदारक चीख सुनकर लोगों का कलेजा मुंह को आ गया हैं। लोग परिजन को ढांढ़स बढ़ा रहे हैं। मंगलवार को हुए हादसे के बाद परिजन नेपाल के काठमांडू पहुंचे जहां पुलिस की कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज गुरूवार की सुबह सभी पांच शवों को गांव लाया गया। शव आते ही मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतकों में तीन वारिसनगर और दो कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

मृतकों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव निवासी मोहन सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार उर्फ गब्बर, भागीरथपुर के वार्ड-8 निवासी अभिषेक कुमार ठाकुर, मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के राजेश कुमार सिंह, विकास नगर के मुकेश चौधरी, कल्याणपुर चौक स्थित मधु ज्वेलर्स के संचालक और पूसा बिरौली निवासी धर्मेन्द्र सोनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.