बड़ी खबर, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के वीसी गिरफ्तार।

Darbhanga

बड़ी खबर सामने आई हैं वह यह हैं कि कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति शशिनाथ झा को बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया गया। पूरे मामले पर प्रकाश डालते चलें कि हाईकोर्ट में अलीनगर प्रखंड में स्थित लाहढ़ा संस्कृत कॉलेज के कर्मचारियों का पेंशन का मामला लंबित हैं। जिसको लेकर हाईकोर्ट में केस चल रहा हैं। इस मामले की सुनवाई को लेकर बुधवार को पटना हाईकोर्ट में तारीख थी। तारीख में ना तो कुलपति महोदय शशिनाथ झा उपस्थित हुए और ना ही प्रतिनिधि के तौर पर वकील को कोर्ट में पेश किया गया।

इसपर हाईकोर्ट के जज द्वारा कोर्ट की अवहेलना मानते हुए पुलिस को सशरीर संस्कृत विश्वविद्यालय को गुरुवार को 10.30 में कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था। इस आदेश का पालन करते हुए विश्वविद्यालय थाना की पुलिस बुधवार की देर रात कुलपति शशिनाथ झा को गिरफ्तार कर पटना रवाना हो गई। बता दें कि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति को हाइकोर्ट के आदेश पर हिरासत में लेने का वारंट दरभंगा पुलिस को मिलने पर विभाग में हड़कंप मच गया।

मीडिया को इस बात की कानों कान खबर ना हो, इसके लिए बड़े ही गोपनीयता से पुलिस टीम को तैयार किया गया। देर रात कुलपति शशिनाथ झा के आवास पर पुलिस ने पहुंचकर उनको हिरासत में ले लिया। जहां से आज गुरूवार को पटना हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.