मां श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

Bihar Darbhanga Uncategorized

मां श्यामा नामधुन से पूरा शहर भक्तिमय हो चुका है। शाम होते ही शहर की सभी सड़कें श्यामा मंदिर की ओर मुड़ने लगती है। नवाह यज्ञ के पहले दिन से लेकर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी हैं। मंदिर में उमड़ रही भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां श्यामा के दर्शन कर चुके हैं। वहीं श्यामा नामधुन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों को बढ़ा दिया गया है। आयोजन समिति के सदस्य हर समय व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।

श्रद्धालुओं से पटा मंदिर परिसर

दरभंगा के अलावा पड़ोसी जिलों के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से भी भक्तों की टोली मां श्यामा के दर्शन को पहुंच रही है। इधर, मां श्यामा नामधुन कान में पड़ते ही भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। सुबह से लेकर दोपहर और शाम से लेकर देर रात तक श्यामा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से पटा रहता है। शाम के बाद श्रद्धालुओं का उमंग बढ़ता ही रहता है। एक के बाद एक धुनों पर जय श्यामा माय, श्यामा माय, श्यामा माय, जय श्यामा माय का जाप सुन कई भक्त खुद को थिरकने से रोक नहीं पाते।

मंदिर के बाहर मेले का नजारा

मंदिर के बाहर पूरी तरह मेला लग चुका है। रंग-बिरंगी दुकानें सज चुकी हैं। सुबह से ही इन दुकानों पर भीड़ जुटने लगती है। मंदिर में मां श्यामा का दर्शन कर निकलने वाले इन दुकानों पर भी अपना समय दे रहे हैं। मिठाई, नाश्ता, पानीपूरी, चाट, फास्ट फूड, खिलौने आदि की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है। वहीं शाम होते-होते पूरा परिसर लोगों से पट जाता है। देर रात तक परिसर के बाहर मेला का नजारा रहता है। श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ की लोकप्रियता का आलम यह है कि अब तो कई बाहरी दुकानदार हर साल इस नवाह यज्ञ के दौरान अपनी दुकान लगाने यहां पहुंचने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.