सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर हैं। बताते चलें कि सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन जो झारखंड के रांची से होते हुए दरभंगा आती हैं, इससे यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी हैं। अप और डाउन दोनों दिशाओं की इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहें हैं।

ट्रेन-17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन में 02 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। बता दें कि ट्रेन में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए वहीं वेटिंग लिस्ट के यात्रियों की सुविधा को लेकर सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर दो अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सहूलियत के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया हैं। 03 जनवरी तक लोगों को भीड़-भाड़ से निजात मिलेगी। ट्रेन-17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में 03 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक अस्थाई तौर पर सेकेंड क्लास के 02 अतिरिक्त कोच लगाये जाएंगे। वहीं ट्रेन-17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में 06 दिसंबर 2022 से 03 जनवरी 2023 तक अस्थाई तौर पर द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 02 अतिरिक्त कोच लगाये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.