दरभंगा होते हुए सीतामढ़ी-धनबाद के बीच आज से स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

पर्व-त्योहार में कहीं आने-जाने के लिए सोच रहे हैं, तो अब बेफ्रिक रहें। कारण रेलवे ने यात्रियों की आगामी भीड़ को देखते हुए कई रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। जिससे लोग पर्व-त्योहारों में बिना किसी परेशानी के रेल यात्रा कर सके। ट्रेनों में टिकट बुकिंग के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट हैं, जिससे ये साफ जाहिर हो रहा हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बिहार जाने वालों का रिकॉर्ड टूट सकता हैं।

दोनों तरफ से 4-4 फेरे लगाएगी ट्रेन

रेलवे ने यात्रियों की संभवतः भारी भीड़ को भांपते हुए धनबाद से उत्तर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। सीतामढ़ी-धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन दीपावली से छठ तक दोनों तरफ से चार-चार फेरे लगाएगी। बता दें कि धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन से बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर और दरभंगा के यात्रियों को सफर के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा।

दीवाली-छठ में यात्रा का बेहतर विकल्प

मालूम हो कि दीपावली का त्योहार 25 अक्टूबर को हैं। ऐसे में धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा हैं। ट्रेन चलने से दीवाली में यात्रा करने वाले लोगों को सहूलियत होगी। छठ पूजा का आगाज 28 अक्टूबर को नहाय-खाय से शुरू होगा, जिसमें 29 को खरना, 30 को सांध्यकालीन अर्घ्य और 31 को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ समापन होगा।

ट्रेन शेड्यूल

03317 धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी। धनबाद से ट्रेन रात के 08 बजे खुलेगी जो बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, बरौनी, किऊल, बछवाड़ा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, लहेरियासराय, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड होते हुए सुबह 06.30 में सीतामढ़ी पहुंचेगी। वहीं 03318 सीतामढ़ी-धनबाद स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। सीतामढ़ी से ट्रेन खुलने का समय सुबह 09.30 में हैं, जो रात 09.25 में धनबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में जेनरल-6, स्लीपर -9, थर्ड एसी-5, सेकेंड एसी-1 और फर्स्ट सह सेकेंड एसी का एक कोच जुड़ेगा। इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.