बिहार में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा हैं। अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया हैं कि वो दिनदहाड़े किसी भी घटना को अंजाम देने से गुरेज नहीं करते हैं। सीतामढ़ी में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई हैं। बता दें कि सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की यह घटना हैं, जहां गुरुवार की देर रात पिता नारायण दास और बेटा शिवम कुमार हो रहे थे। इसी दौरान गांव के रहने वाले उदय दास अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और दरवाजे पर सो रहे आस नारायण को चाकू मार दिया।

वहीं बदमाशों ने पिता को बचाने की कोशिश कर रहे शिवम को भी चाकू मार दिया, बदमाशों ने इतनी बेदर्दी से बाप-बेटे को चाकू मारा कि दोनों की तत्काल मौत हो गई। इसी बीच हो-हल्ला की आवाज सुनकर नाबालिग बेटी बाहर आई, जिसे भी अपराधी ने नहीं बख्शा और पीठ में चाकू घोंप दिया। इससे बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गयी हैं। आसपड़ोस के लोगों की मदद से इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई हैं। वहीं तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

इस घटना को लेकर मृतक की बेटी के द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक कोचिंग के रास्ते में बदमाश परेशान करते थे। इसकी जानकारी उसने अपने पिता और भाई को दी थी। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार महावीरी झंडा को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया हैं। इस मामले को लेकर एसपी ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही हैं, जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।