श्रावणी मेला में चलाई जाएगी छः जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने रूट।

Bihar

सावन की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना लॉकडाउन की वजह से दो साल से बाबा का दरबार सूना पड़ा था। लेकिन इस बार बाबा की नगरी देवघर में श्रावणी मेला को लेकर भक्तों में काफी उत्साह हैं। रेलवे ने श्रावणी मेला में भक्तों को छः जोड़ी स्पेशल ट्रेन की सौगात दी हैं।

स्पेशल ट्रेनों में
05551/05552 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
03507/03508 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन हैं, जो 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी
03509/03510 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी स्पेशल ट्रेन भी साप्ताहिक ट्रेन हैं, जो 12 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को चलेगी।
03654/03653 गया-जसीडीह-गया श्रावणी स्पेशल सप्ताह में पांच दिन 15 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी।
03252/03251 पटना -जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.