गर्मी छुट्टी में घर आने-जाने वाले यात्रियों को राहत, आनंदविहार से जयनगर-सीतामढ़ी के लिए स्पेशल ट्रेन।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

गर्मी की छुट्टियां शुरू हैं, वहीं दूसरी ओर शादी-ब्याह का सीजन भी शुरू हो गया हैं। ऐसे में परदेस से लौटने वालों का सिलसिला भी जारी हो गया हैं। यात्रियों को आने-जाने में असुविधा ना उठाना पड़े इसे लेकर रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया हैं। ये ट्रेन 28 अप्रैल से मई माह के 12-13 तारीख तक चलेगी।

यात्रा होगी सुगम

अगर आप भी आनंद विहार से जयनगर और सीतामढ़ी के लिए आने वाले हैं, तो आपके लिए काफी सुविधाजनक होगी। मालूम हो कि गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती हैं। ऐसे में रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन कराए जाने से उनकी यात्रा काफी सुगम हो चली हैं।

जयनगर से आनंदविहार के बीच चलने वाली ट्रेन

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं जयनगर से शनिवार और बुधवार को ट्रेन खुलती हैं। गाड़ी-04060 आनंदविहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 12 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को आनंदविहार से 10.30 बजे खुलेगी जो अगले दिन सुबह 08 बजे पटना रूकते हुए दोपहर बाद 03.15 में जयनगर पहुंचेगी। वहीं वापसी में 04059 जयनगर-आनंदविहार स्पेशल 29 अप्रैल से 13 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार और बुधवार को जयनगर से प्रत्येक शाम 05 बजे खुलेगी, जो अगले दिन शाम 07.55 में आनंदविहार पहुंचेगी।

सीतामढ़ी से आनंदविहार के बीच चलने वाली ट्रेन

04070 आनंदविहार-सीतामढ़ी आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन 20 मई से 01 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन आनंदविहार से रात 12 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी, जो अगली रात 09.30 में सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन-04069 सीतामढ़ी-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस 21 मई से 02 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और बुधवार को सीतामढ़ी से रात 12.15 में खुलेगी जो उसी दिन रात 11.45 बजे आनंदविहार पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.