जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्री कूदे नीचे।

Bihar Darbhanga Desh Uncategorized

जयनगर से दरभंगा होते हुए नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। बताते चलें कि सोमवार को जयनगर से खुलकर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दरभंगा पहुंची। जिसके बाद ट्रेन दरभंगा से खुलकर लहेरियासराय स्टेशन के पास पहुंची तब तक, ट्रेन के पेंट्री कार में आग लग गई थी।

ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक

आग लगने की खबर जैसे ही यात्रियों को मिली, इसको लेकर भगदड़ की स्थिति बन गई। यहां तक कि यात्री ट्रेन रूकने से पहले ही कूदने लगे। जिसमें कई यात्रियों के चोटिल होने की खबर सामने आई हैं। सोमवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब यह हादसा हुआ। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।

घटना के कारण का पता नहीं

हालांकि इस हादसे के दौरान जान-माल की क्षति नहीं पहुंची। और सबसे बड़ी बात कि आग दूसरे बोगियों तक नहीं पहुंची। जिससे बड़ी घटना होते-होते रह गया। ट्रेन में आग कैसे लगी इसका सही कारण पता नहीं चला, लेकिन अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट या खाना बनाने के दौरान आग लगने की वजह बताई जा रही हैं।

सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन रवाना

ट्रेन में आग लगने की खबर के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। वहीं ट्रेन को सुरक्षा जांच के बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.