शिक्षक बहाली के लिए अब नियोजन इकाई में अप्लाई करने से मिलेगी राहत, होगा सेंट्रलाइज्ड आवेदन।

Desh

शिक्षक बहाली की प्रक्रिया की व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा हैं। बताते चलें कि सातवें चरण की बहाली में नियोजन इकाई में अप्लाई करने से अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। दरअसल शिक्षा विभाग सेंट्रलाइज्ड आवेदन लेने की दिशा में काम कर रहा हैं, और इसपर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जा सकता हैं। मालूम हो कि क्लास 9 से लेकर क्लास 12 तक के स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन के लिए अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं। और इससे पहले शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया हैं।

अभ्यर्थियों को राहत

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि की हैं। उनके कहे अनुसार बिहार में अब तक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया सेंट्रलाइज्ड नहीं होती थी, इससे अभ्यर्थियों को अप्लाई करने के लिए या तो खुद नियोजन इकाईयों में जाना पड़ता था या फिर डाक द्वारा आवेदन भेजना पड़ता था। शिक्षा विभाग के इस फ़ैसले से अभ्यर्थी को राहत मिली हैं।

नियोजन में धांधली की शिकायत

सेंट्रलाइज्ड आवेदन की सुविधा से अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी नियोजन इकाई के लिए आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें आने-जाने की समस्या से निजात मिलेगी। हालांकि काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को नियोजन इकाई जाना होगा। मालूम हो कि बिहार में शिक्षक नियोजन के दौरान धांधली की शिकायत काफी आम बात रही हैं। लेकिन इस बार सेंट्रलाइज्ड आवेदन लेने की प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग काम कर रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.