छठ पूजा को लेकर बिहार आने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं। बता दें कि रेलवे ने यात्रियों को त्योहार में सहूलियत देते हुए स्पेशल ट्रेन भी चला रही हैं। इसके बावजूद ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हो रही हैं। टिकट नहीं मिलने के बाद भी लोग वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने को तैयार हैं। कारण छठ महापर्व की आस्था ही ऐसी हैं कि लोग अपने घरों की ओर खींचें चलें आते हैं।

बिहार और उत्तर प्रदेश आने वाली ट्रेनों में लोगों की जबरदस्त भीड़ चल रही हैं। खासकर दरभंगा के बारे में जानकारी देते चले कि हटिया-दरभंगा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन में वेटिंग की स्थिति बनी हुई हैं। वहीं राउरकेला-जयनगर ट्रेन में लगभग 300 से अधिक वेटिंग हैं। वहीं हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में 400 से अधिक वेटिंग हैं। 27 अक्टूबर को रांची से दरभंगा स्पेशल ट्रेन के स्लीपर क्लास में 303 से ऊपर वेटिंग हैं। ट्रेनों में सबसे अधिक वेटिंग 26 से 28 अक्टूबर तक हैं। क्योंकि छठ पूजा का शुभारंभ 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा हैं, ऐसे में यात्रियों की बंपर भीड़ उमड़ रही हैं।

लोगों की भीड़ केवल ट्रेनों में ही नहीं बल्कि बसों में भी उमड़ रही हैं। अन्य राज्यों से बिहार आने वाली बसों की सीटें दीपावली से पहले ही बुक किया जा चुका हैं। लगभग-लगभग बिहार आने वाले सभी बसों में नो रूम की स्थिति हैं, यहां तक कि इन बसों में ड्राइवर के केबिन तक भी फुल चल रहे हैं।

ट्रेनों और बसों में टिकट की अनुपलब्धता का आलम यहां तक हैं कि लोग अपने घर लौटने के लिए टैक्सी बुक कर रहे हैं। हालांकि लोगों को यातायात का यह विकल्प मंहगा साबित हो रहा हैं। जहां टैक्सी का किराया बस या ट्रेन के सफर से दो-तीन गुणा अधिक हैं। लेकिन फिर भी घर आने का उत्साह भारी पड़ रहा हैं।
