ट्रेन में यात्रा करने में भी अब लोगों को डर लगने लगा हैं। जैसे आज की ही घटना को देखें, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सोमना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-3 पर बड़ी दुर्घटना घटी हैं। ट्रेन अपने गंतव्य की ओर चल रही थी। ट्रेन में सुकून से यात्री सफर कर रहे थे। किसे क्या पता था कि बड़ा हादसा होने वाला हैं। इसी बीच एक लोहे की रॉड उड़ती हुई आई और सीट पर बैठे यात्री के गर्दन के आर-पार हो गई।

सुनने में ये किसी मूवी का सीन लग रहा हैं, लेकिन यह कोई सीन नहीं, बल्कि हकीकत हैं। चलती ट्रेन में इस घटना के घटने से यात्री हतप्रभ रह गए। नीलांचल एक्सप्रेस में बैठा यात्री आराम से बैठा हुआ था। लेकिन लोहे का रॉड गर्दन के आर-पार हो गया और मौके पर यात्री की मौत हो गई। वहीं देखते ही देखते डिब्बा खून से लथपथ हो गया। इस हादसे से ट्रेन में अफरातफरी मच गई। इस घटना के बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रूकवाया।

12876 नीलांचल एक्सप्रेस प्रयागराज रेल मंडल के डावर-सोमना से गुजर रही थी। इसी बीच एक लोहे का रॉड जेनरल बोगी की तरफ आया और सीट पर बैठे यात्री को जा लगा। मृतक यात्री सुल्तानपुर का रहने वाला हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ, सीआरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने लगे।

इस घटना के बारे में लोगों का कहना हैं कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था। जहां पर लापरवाही से किसी ने लोहे का रॉड रख दिया था। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन से टकराते हुए लोहे का रॉड उड़ते हुए ट्रेन से टकरा कर बैठे यात्री के गर्दन के आर-पार हो गई। यात्री की ऑन स्पॉट डेथ हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तथा हादसे की जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हैं और मामले की जांच अभी जारी हैं।
