ट्रेन में झपट्टामार कर भाग रहे चोर को दबोचा यात्रियों ने। खिड़की पर लटकी सांस, मांगी रहम की भीख।

Bihar

यूं तो बिहार में रेलवे स्टेशन पर चोरी की समस्या आम बात हो गई हैं, लेकिन अब तो चलती ट्रेनों में भी झपट्टामार चोरों के गिरोह ने आतंक फैला रखा हैं। लोग यात्रा के दौरान काफी सतर्कता से ट्रेन में चढ़ते या उतरते हैं, बावजूद इसके कभी-कभी इन चोरों के हत्थे चढ़ जाते हैं। ये मामला भी कुछ ऐसा ही हैं या बल्कि यूं कहिए कि इस बार चोर यात्रियों के हत्थे चढ़ गया।

बताते चलें कि बरौनी रेलखंड पर समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन साहेबपुरकमाल स्टेशन से ज्यों ही खुली, तभी पहले से घात लगाए चोर ने खिड़की के बाहर से अंदर हाथ डाल कर एक पैसेंजर से मोबाइल छीनने की कोशिश की, इसी बीच उस यात्री ने चोर का हाथ दबोच लिया और उसका दोनों हाथ ट्रेन के खिड़की से भीतर खींचकर चलती ट्रेन में हवा में लटकाए हुए खगड़िया तक ले गए।

चोर का हाथ जब यात्री के कब्जे में आया, तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा और हाथ ना छोड़ने की गुहार लगाने लगा। चोर खिड़की पर लटका रहम की भीख मांग रहा था, और बार-बार हाथ ना छोड़ने की फरियाद लगा रहा था। अगर उसका हाथ छोड़ दिया जाता तो ट्रेन से गिरकर मौत हो सकती थी। चोर को छ: किलोमीटर तक ऐसे ही लटकाए रखा, जब ट्रेन आगे रूकी तो यात्रियों ने झपट्टामार चोर को अंदर बोगी में किया और जमकर पिटाई की। फिर वहां से नौं किमी आगे ट्रेन के खगड़िया पहुंचने पर जीआरपी को सौंप दिया गया।

इस मामले का वीडियो किसी यात्री ने बना लिया, और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चोर दबोचने की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.