बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, दिसंबर तक परिचालन।

Bihar Desh Uncategorized

बिहार के लोगों को जल्द ही पहली स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने का सपना जल्द ही साकार होगा। बताते चलें कि रेलवे दो नये रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ाने की तैयारी कर रही हैं, जिसमें एक बिहार और दूसरी तेलंगाना हैं। जानकारी के मुताबिक आईसीएफ चेन्नई में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को तैयार किया जा रहा हैं। वहीं यह ट्रेन दिसंबर तक ट्रैक पर आने की संभावना हैं।

मालूम हो कि देश में दो राज्य जिसमें एक बिहार और एक तेलंगाना हैं, जिसे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नहीं मिला हैं। रेलवे द्वारा सबसे अधिक यात्रियों की संख्या वाले रूट पर ट्रेन चलाएगी। बिहार में भागलपुर और पटना रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जा सकता हैं। देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत वर्तमान में पांच रूट पर चल रही हैं। जिसमें पहला नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, दूसरा नयी दिल्ली से वाराणसी, तीसरा गांधीनगर से मुंबई और नयी दिल्ली से अंदौरा स्टेशन, चौथी ट्रेन अंदौरा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलाई जा रही हैं। वहीं पांचवा चेन्नई-मैसूर रूट पर शुरू किया गया हैं।

बताते चलें कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड केवल 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से वातानुकूलित होगी, इस ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजा लगाया गया हैं। वहीं वंदे भारत ट्रेन की चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट लगाए गए हैं। तथा ट्रेन में पावर बैकअप के साथ ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस की गई हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं। सबसे बड़ी खासियत यह है कि हाल फिलहाल में हुई ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी ज्यादा क्षति नहीं पहुंची। वंदे भारत में ऐसी तकनीक लगाया गया हैं जिससे दुर्घटना को लेकर ट्रेन में स्वचालित ब्रेक लग जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.