दरभंगा एम्स के लिए मिलेगी 10 किलोमीटर लंबी फोर लेन सडक की सौगात, बिहार केबिनेट से मिली मंजूरी।

DARBHANGA दरभंगा मे बिहार का दूसरा एम्स का निर्माण करना है। एकमी से शोभन जाने वाली यह 10 किलोमीटर लंबी सडक अभी 07 मीटर चौडी है, होने वाले अनुमानित व्यय के प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Feb 26, 2025 - 10:55
Feb 26, 2025 - 11:10
 0  330
दरभंगा एम्स के लिए मिलेगी 10 किलोमीटर लंबी फोर लेन सडक की सौगात, बिहार केबिनेट से मिली मंजूरी।

दरभंगा: एम्स तक फोर लेन सडक निर्माण को लेकर बिहार सरकार ने मिथिला के लोगो को बडी सौगात दी है। शोभन मे बनने वाले (DARBHANGA AIIMS) एम्स तक फोर लेन (FOR LANE ROAD) कनेक्टिविटी हेतु जल्द ही शोभन एकमी बायपास को फोर लेन रोड मे परिवर्तित करने का काम शुरू कर दिया जायेगा। कल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे इस सड़क के चौडीकरण पर होने वाले व्यय को केबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। जिसके बाद शोभन एकमी फोर लेन सडक का रास्ता साफ हो चला है।

एम्स को मिलेगी फोर लेन कनेक्टिविटी
दरभंगा मे बिहार का दूसरा एम्स का निर्माण करीब 1261 करोड की राशि से केंद्र सरकार द्वारा कराया जा रहा है। दरभंगा मे एम्स निर्माण के शर्तो के तहत राज्य सरकार को प्रस्तावित एम्स तक बिजली, पानी और सडक जैसी आधारभूत संरचनाओ को तैयार करना है। इसी कडी मे राज्य सरकार ने केबिनेट की बैठक मे इस सडक पर तीन सौ अरत्तीस करोड ग्यारह लाख (33811.90 लाख) के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

14 मीटर चौडी सडक का होगा निर्माण
एकमी - शोभन बायपास मौजूदा समय मे ईस्ट वेस्ट कॉरीडोर ( NH-27)  को दरभंगा समस्तीपुर होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग 322 (NH-322) से जोडती है। एकमी से शोभन जाने वाली दरभंगा समस्तीपुर बाईपास 10 किलोमीटर लंबी सडक, अभी 07 मीटर चौडी है, जो की मौजूदा समय में टू लेन सडक है। मंत्रीमंडल से व्यय की मंजूरी मिलने के बाद फोर लेन मे बदलने हेतु इस सेक्शन पर निर्माण जल्द शुरू कर दिया जायेगा। जिसके तहत  मौजूदा सडको को चौडीकरण के तहत 14 मीटर चौड़ा किया जायेगा । जिसके बाद शोभन से एकमी के बीच मे  स्थित यह सडक फोरलेन रोड मे अपग्रेड हो जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

darbhangacity Welcome to darbhanga city news portal. Our mission is to keep you informed with accurate, timely, and comprehensive news coverage, ensuring you never miss a beat.