दरभंगा एयरपोर्ट से आकाशा ने शुरू की दिल्ली के लिए बुकिंग, दरभंगा दिल्ली के बीच इस तारीख से उड़ेगे विमान।

Darbhanga AIRPORT: दरभंगा एयरपोर्ट पर तीसरी विमानन कंपनी का प्रवेश होने जा रहा है, आकाशा समर शेड्यूल के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट को कनेक्ट करेगी। आकाशा दिल्ली से दरभंगा के बीच विमानो के परिचालन को संचालित करेगी, जिसके लिए टिकट बुकिंग कंपनी द्वारा शुरू कर दी गयी है।

Feb 22, 2025 - 08:40
Feb 22, 2025 - 08:51
 0  943
दरभंगा एयरपोर्ट से आकाशा ने शुरू की दिल्ली के लिए बुकिंग, दरभंगा दिल्ली के बीच इस तारीख से उड़ेगे विमान।

दिल्ली: दरभंगा एयरपोर्ट पर अब आकाशा एयर दस्तक देने जा रही है, जहा कंपनी अप्रैल से विमानो का परिचालन शुरू करने जा रही है।  बताते चले की इससे पहले स्पाइसजेट और इंडिगो पहले से ही दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई सहित कई सेक्टरो के लिए विमान का परिचालन कर रहे है। अब समर शेड्यूल के तहत आकाशा एयर भी दरभंगा एयरपोर्ट से उडान भड़ेगी।

दरभंगा से दिल्ली के बीच शुरू करेगी सेवा

AKASA समर शेड्यूल के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट को कनेक्ट करेगी। मालूम हो की उडान योजना के तहत चालू हुए दरभंगा एयरपोर्ट मे दिल्ली दरभंगा रूट देश का सबसे वय्स्त रूट के तौर बनकर सामने आया था। दरभंगा- दिल्ली रूट की बात करे तो दरभंगा से सर्वाधिक विमानो का परिचाल इसी रूट पर इंडिगो और स्पाइसजेट द्वारा किया जा रहा है।अब इसी कड़ी मे आकाशा एयर चार अप्रैल से आकासा एयर की दरभंगा दिल्ली फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर चुकी है। आकाशा एयर सप्ताह के सातों दिन विमान दिल्ली दरभंगा  के बीच ऑपरेट करेगी। यह दिल्ली से ( QP- 1405) सुबह 9 बजे टेकऑफ कर 10:55 में दरभंगा एयरपोर्ट लैंड करेगा। फिर (QP- 1406) 11:30 में दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर बाद 13:25 में दिल्ली लैंड करेगा। चार अप्रैल को दिल्ली से दरभंगा का टिकट 14452 रुपये है, दरभंगा से दिल्ली का किराया चार अप्रैल को 14444 रुपया है।

मुंबई के लिए भी शुरू कर सकती है सेवा

इसके अलावा जल्द ही आकाशा मुंबई से दरभंगा के बीच भी सेवा शुरू कर सकती है। फिलहाल स्पाइसजेट मुंबई से दरभंगा के बीच सातो दिन विमान का परिचालन कर रही है। वही इंडिगो भी रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुंबई से दरभंगा के बीच विमान सेवा दे रही है। सेवा शुरु करने से पहले आकाशा एयर दरभंगा एयरपोर्ट पर सेटअप लगाने का काम  पूरा करेगी, जिसकी तैयारी जल्द शुरू हो जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

darbhangacity Welcome to darbhanga city news portal. Our mission is to keep you informed with accurate, timely, and comprehensive news coverage, ensuring you never miss a beat.