दरभंगा एयरपोर्ट तक मिलेगी यात्रियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात। राइट्स ने सौपी सर्वे रिपोर्ट।
Metro rail services in Darbhanga is a proposed metro rail project aimed at enhancing urban transportation in Darbhanga, Bihar. The survey report for DARBHANGA METRO was submitted to the Urban Development Department of the Bihar on 16 February 16 2025

बिहार मे पटना के बाद दरभंगा, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर मे मेट्रो ट्रेन के परिचालन का रास्ता साफ हो चला है। इसको लेकर RITES द्वारा किया जा रहा सर्वे का काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद राइट्स ने सर्वे रिपोर्ट बिहार के नगर विकास एंव आवास विभाग को सौप दी है। जिस पर अब राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग डीपीआर रिपोर्ट तैयार करेगी। सरकार के दिशानिर्देशो के अनुसार इन चार शहरो मे मेट्रो ट्रेनो के परिचाल की संभावना और संभावित रूट को राइट्स द्वारा तलाशा जाना था। बताते चले की तैयार की गयी सर्वे रिपोर्ट में चारो शहरों में मेट्रो के रूट की लंबाई , स्टेशनों की संख्या और मेट्रो रूट मैप को ध्यान रख कर रिपोर्ट तैयार की गयी है। रिपोर्ट में जमीन की उपलब्धता और उसकी स्थिति को भी ध्यान में रखा गया है।
राइट्स ने सर्वे रिपोर्ट नगर विकास एंव आवास विभाग को सौपी
बिहार केबिनेट की बैठक मे दरभंगा, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर मे मेट्रो ट्रेन के परिचालन की संभावना को तलाशने का काम राइट्स लिमिटेड लगभग 7.02 करोड़ रुपये की लागत से कर रही है। फिलहाल नगर विकास विभाग को सौपी रिपोर्ट मे राइट्स पूरे एलाइनमेट का रूट मैप तैयार गया जहा जमीन की उपल्बधता का भी ध्यान इस रिपोर्ट को तैयार करते वक्त रखा गया है। रिपोर्ट में किस इलाके में मेट्रो एलिवेटेड रूट पर चलेगी और किस इलाके में अंडरग्राउंड टनल में चलेगी, इसका भी ज़िक्र रिपोर्ट में है।
दरभंगा मे दो मेट्रो रूट पर दौडेगी मेट्रो
दरभंगा की बात करे तो दरभंगा उत्तर बिहार का सबसे तेजी से विकसित करता शहर बन कर सामने आया है। जहा एयर्पोर्ट और एम्स जैसे बडे प्रोजेक्ट आने बाद मेट्रो सेवा की जरूरत महसूस की जा रही थी। जिसका ख्याल भी प्रस्तावित मेट्रो रूट मे रखा गया है। जिसमे दरभंगा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा एयरपोर्ट को मेट्रो रूट की कनेक्टिविटी, सर्वे रिपोर्ट मे प्रदान की है। मालूम हो की दरभंगा मे नये एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण के बाद यात्रियो की संख्या मे बडी बढोतरी होगी, वही एम्स मे भी दरभंगा सहित उत्तर बिहार के कई जिलो के लोगो का आना जाना होगा।
दरभंगा में 18.8 किमी लंबा मेट्रो रूट होगा
शहर मे यातायात के दवाब के बीच रोज दो विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान और कई सरकारी दफ्तारों मे कार्य हेतु कई जिलो के लोगो की भीड़ बडी संख्या मे दरभंगा आती है। ऐसे मे दरभंगा मे यातायात पर आने वाले दवाब को कम करने मे मेट्रो की अहम भूमिका होगी। ऐसे मे मेट्रो कॉरीडोर की बात करे तो दरभंगा मे दो मेट्रो रूट पर काम किया जायेगा। जिसमे से एयरपोर्ट, दरभंगा जंक्शन, डीएमसीएच, एम्स जैसे महत्वपूर्ण जगहो को आपस मे जोडा जायेगा।
दरभंगा में 18 स्टेशन बनेंगे
डीएमसीएच और एयरपोर्ट के बीच की कनेक्टिविटी को ध्याम मे रखा गया है। दरभंगा में एयरपोर्ट से डीएमसीएच ,आईटी पार्क कॉरिडोर 8.90 किमी लंबा होगा, यहां 8 स्टेशन प्रस्तावित हैं । वही दूसरे कॉरीडोर मे आईटी पार्क एकमी हो कर एम्स तक 9.90 किमी लंबे रूट पर 10 स्टेशन प्रस्तावित हैं। 18.8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन मे कुल 18 मेट्रो स्टेशन बनाये जायेगें।
What's Your Reaction?






